Uttarakhand News: रात्रि के समय थाना गोपेश्वर को सूचना मिली कि मंडल रोड स्थित गैस गोदाम के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने बिना देर किए मौके की ओर रुख किया और बचाव कार्य की तैयारी शुरू कर दी।
50 मीटर गहरी खाई में मिली क्षतिग्रस्त कार
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि कार सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी थी। स्थिति गंभीर और जोखिमभरी होने के बावजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और वाहन में फंसे तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस ने दिखाया मानवीय संवेदनशीलता
दुर्घटना में घायल हुए युवकों की पहचान अभय शाह (24), सचिन (21) और शशांक (21) के रूप में हुई, जो सभी मंदिर मार्ग गोपेश्वर के निवासी बताए गए हैं। तीनों को हल्की चोटें आईं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें 108 आपात सेवा की मदद से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचाया।
पुलिस की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी
पुलिस की तेज़ प्रतिक्रिया और समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते बड़ी अनहोनी टल गई। रात के अंधेरे, कठिन स्थल और गहरी खाई के बावजूद बचाव कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।