करदाताओं को विशेष सुविधाएं देने की मांग उठी राज्यसभा में
नयी दिल्ली । देश की अर्थव्यवस्था में करदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्हें सम्मान दिये जाने तथा विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सुनियोजित नीति बनाये जाने की राज्यसभा में मांग की गई। भारतीय जनता पार्टी के गोविंदभाई लालजीभाई धोलकिया ने बुधवार को सदन में सभापति की अनुमति से उठाये जाने वाले मामलों के तहत यह विषय उठाते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया में चौथे नम्बर पर लाने में करोड़ों करदाताओं की भागीदारी हैं। उन्होंने कहा कि इन सात करोड़ से अधिक राष्ट्रभक्त करदाताओं ने कर का भुगतान करते हुए कर अनुशासन का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि ये देश में रोजगार और निवेश के वाहक हैं।
भाजपा सदस्य ने कहा कि दुनिया के अनेक देशों में करदाताओं को कई प्रकार की सुविधा और सम्मान दिये जाते हैं लेकिन हमारे देश में करदाता हवाई अड्ढों और रेलवे स्टेशनों पर बिना सुविधा के भटकते रहते हैं। उन्होंने करदाताओं को विशेष महानुभावों जैसी सुविधाएं दिये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि करदाताओं को सुविधा दी जाती है तो और बड़ी संख्या में लोग कर भुगतान के लिए आगे आयेंगे। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि बड़े करदाताओं की सुविधा और सम्मान को लेकर एक सुनियोजित नीति बनाई जानी चाहिए।
भाजपा की धर्मशीला गुप्ता ने नयी दिल्ली से बिहार जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के जनरल डिब्बों में भीड का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन बिहार के लोगों के लिए जीवन रेखा है लेकिन इसके सामान्य कोचों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। ट्रेन में सीटों की संख्या बहुत कम है और यात्री ज्यादा रहते हैं। उन्होंने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में अतिरिक्त जनरल कोच जोड़े जाने की मांग की।
जद यू के संजय कुमार झा ने मैथिली भाषा को देश की सांस्कृतिक विरासत बताते हुए इसकी लिपि तिरूहत की डिजिटल उपस्थिति बढाये जाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले ने कोलकाता से अमेरिका और यूरोपीय देशों के लिए सीधी उडान सेवा नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए इस तरह की सेवा शुरू किये जाने की मांग की। भाजपा के हर्ष महाजन ने उडान सेवा के तहत हिमाचल प्रदेश में विभिन्न राज्यों से उडानों के बंद होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सितम्बर 2025 में पैसे की कमी के चलते एयरलाइनों ने इस योजना के तहत उडान बंद कर दी है जिससे पर्यटन क्षेत्र को नुकसान हो रहा है। उन्होंने इस योजना के तहत उडान सेवाओं की बहाली की मांग की।
भाजपा के नरेश बंसल ने उत्तराखंड में अंग प्रत्यारोपण सेवा को बढावा देने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में इससे संबंधित विशेषज्ञ विभाग की स्थापना किये जाने की मांग की। तृणमूल कांग्रेस के प्रकाश चिक बाराईक ने पश्चिम बंगाल के बाढ प्रभावित क्षेत्रों के लिए केन्द्र से लंबित सहायता राशि जल्द दिये जाने का मुद्दा उठाया।
शून्यकाल समाप्त होने पर कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने कहा कि शून्य काल विशेष रूप से विपक्ष के सदस्यों द्वारा मुद्दे उठाये जाने के लिए होता है लेकिन आज के 17 विषयों में से 14 सत्ता पक्ष के सदस्यों को मिले हैं। इस पर सभापति सी पी राधाकृष्णन ने श्री तिवारी से कहा कि आप इन विषयों के लिए किये जाने वाले ड्रा में शामिल हो सकते हैं।
