मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस ने शनिवार को सलमान की हत्या के मामले में फरार चल रही उसकी पत्नी सुमायला को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सुमायला पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
जानकारी के अनुसार, छपार थाना क्षेत्र के दिल्ली–देहरादून नेशनल हाईवे 58 के पास कुछ महीने पहले सलमान का गोली लगाकर मारा गया शव मिला था। पुलिस ने मामले में पहले ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन मुख्य अभियुक्ता सुमायला फरार थी।
पुलिस के अनुसार, सुमायला का एक अवैध संबंध था, जिसका सलमान विरोध करता था। इसी कारण उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को गोली मारकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया।
सीओ सदर रविशंकर मिश्रा ने बताया कि एसएसपी संजय वर्मा के निर्देश में लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में छपार पुलिस ने सुमायला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अब उसके खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।