मुजफ्फरनगर में ‘नो हेलमेट, नो हाईवे’ अभियान दूसरे दिन भी जारी, बिना हेलमेट वाहन चालक लौटाए गए
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा "नो हेलमेट, नो हाईवे" अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। मेरठ रोड स्थित मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों की चेकिंग की और बिना हेलमेट हाईवे पर जाने वालों को वापस घर भेजकर हेलमेट पहनने का संदेश दिया। इस अभियान के तहत चालकों का चालान नहीं किया गया, बल्कि उन्हें जागरूक किया गया कि बिना हेलमेट हाईवे पर न जाएं।
पहले चरण के तहत पुलिस किसी भी वाहन चालक का चालान नहीं करेगी, बल्कि उन्हें समझाया जाएगा। सात दिनों तक चलने वाले इस चरण में बिना हेलमेट हाईवे की ओर जाने वालों को वापस घर भेजा जाएगा। इसके बाद अगर कोई नियम तोड़ता है तो चालान या वाहन सीज जैसी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने बताया कि शहर क्षेत्र में मेरठ-देहरादून और मेरठ-हरिद्वार हाईवे पर कुल 66 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां वाहन चालकों की चेकिंग की जाएगी। अभियान में पुलिस, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग सभी का समन्वय स्थापित है। सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए फ्लेक्सी बैनर भी लगाए गए हैं, जो 24 घंटे आम जनता को हेलमेट पहनने का संदेश देंगे।
इस अभियान के माध्यम से पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है कि मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आए और वाहन चालक सुरक्षित यात्रा करें।
