नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मतदान जारी है। 20 जिलों की 122 सीटों पर बंपर वोटिंग हो रही है, लेकिन इसी बीच नवादा से बड़ी खबर सामने आई है।
हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों के गुस्से का सामना कर गए। धुरिया गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अनिल सिंह को गांव से कोई समर्थन नहीं है और वे केवल चुनाव के समय ही आते हैं। विरोध के चलते दोनों पक्षों में झड़प भी हुई।
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह खुद कहते दिखे, “मेरे द्वारा तो कुछ कहा नहीं गया, यह लोग मेरे साथ गलत कर रहे हैं।”
स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल किसी भी पक्ष ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू सिंह और उनके समर्थकों ने विरोध शुरू किया, जिसके बाद तनाव फैल गया।
यह घटना चुनावी प्रचार के दौरान बढ़ते गहमागहमी और ग्रामीण नाराजगी का एक नया उदाहरण बन गई है।