अंता उपचुनाव में बड़ा हंगामा: कीचड़ में बैठकर धरना देने पहुंचे निर्दलीय नरेश मीणा
Anta Bypoll: अंता विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को मतदान के बीच उस समय हलचल मच गई जब सांकली गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण और श्मशान व्यवस्था की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा गांव पहुंचे और कीचड़ से भरी सड़क पर धरने पर बैठ गए। मीणा ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या उनकी प्राथमिकता है और वे उनकी आवाज उठाने के लिए हर मंच पर तैयार हैं।
शांतिपूर्ण मतदान के बीच फूटा विवाद, दोपहर तक 64.68% मतदान दर्ज
मीणा ने ग्रामीणों की मांगों को बताया जायज़, आरोपों की झड़ी भी लगाई
नरेश मीणा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे उनकी समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं और जीतने पर सड़क और श्मशान की व्यवस्था को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाए कि भाजपा नेताओं को विशेष संरक्षण दिया जा रहा है, जबकि उनके समर्थकों को पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। मीणा ने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं के पास से नकद व शराब बरामद हुई, मगर उन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।
अंता में त्रिकोणीय मुक़ाबला और बढ़ता चुनावी तनाव
उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से भाजपा के मोरपाल सुमन, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय रूप ले चुका है। कीचड़ में बैठकर धरने ने मीणा की चुनावी रणनीति को चर्चा में ला दिया है, जिससे मुकाबला और तीखा हो गया है।
नई पीढ़ी के मतदाताओं में उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
अंता विधानसभा क्षेत्र के 268 मतदान केंद्रों पर 2,27,563 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। संवेदनशील बूथों पर CAPF की तैनाती की गई है। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा, जिसके बाद सभी ईवीएम मशीनों को बारां के स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा। महिलाओं, युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले नागरिकों में खासा उत्साह देखा गया। कई वरिष्ठ नागरिक व्हीलचेयर की मदद से मतदान केंद्र पहुंचे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी निभाई।
