मुजफ्फरनगरः मंसूरपुर में सड़क हादसे में दो तमिलनाडु के इंजीनियर की मौत, अज्ञात वाहन की तलाश जारी
मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हाईवे पर धोला पुल के समीप तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो इंजीनियरों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों तमिलनाडु के निवासी थे और वर्तमान में मेरठ में ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन के प्रोजेक्ट में कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय अविनेश एस (निवासी – राजा गणपति नगर, त्रिपुर, तमिलनाडु) और 31 वर्षीय मेधव रमन अंजुम (निवासी – विश्वनाथपुरम, त्रिवेनवैली, तमिलनाडु) रविवार रात मुज़फ्फरनगर से मेरठ की ओर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान धोला पुल के पास पीछे से आए तेज़ रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। उनकी पहचान जेब से मिले आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर की गई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
प्रोजेक्ट मैनेजर नजीम (टीम लीज, अंडर टीवीएम सिग्नल) ने बताया कि अविनेश अविवाहित था, जबकि मेधव की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। उनकी पत्नी ने तीन महीने पहले एक बच्ची को जन्म दिया है। मेधव हाल ही में डेढ़ महीने की छुट्टी बिताने के बाद ड्यूटी पर लौटा था, वहीं अविनेश भी जुलाई में 15 दिन की छुट्टी से वापस आया था।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को दोनों के परिजन मेरठ पहुँचे और पोस्टमार्टम के बाद शवों को लेकर तमिलनाडु के लिए रवाना हो गए।
इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर नजीम पुत्र रसीउद्दीन (निवासी – मेरठ) की ओर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।
थाना प्रभारी आनंद देव मिश्र ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।
