नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक छात्रा व बाइक राइडर की मौत हो गई। वहीं एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस तेज रफ्तार आरोपी वाहन चालकों की तलाश कर रही है।
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना दनकौर के प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मनोज कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बेटी अलका नागर को अपनी स्कूटी पर बैठाकर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से अपने घर जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार एसडीएस सोसायटी के पास वह अपनी स्कूटी खड़ा करके किसी से बात करने लगे। बेटी अलका स्कूटी के पास खड़ी थी, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी और बेटी को टक्कर मार दिया। इस घटना में बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसके अलावा थाना फेस-3 क्षेत्र के एसआरएस हॉस्पिटल सेक्टर-70 के पास हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक राइडर की मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे सवारयुवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उस्मान खान नामक शख्स ओला बाइक चलाता था। वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट से निहारिका श्रीवास्तव नामक युवती को बाइक पर बैठाकर उनके गंतव्य तक छोड़ने जा रहा था। तभी सेक्टर-70 के एसआरएस अस्पताल के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में उस्मान खान तथा बाइक पर बैठी निहारिका श्रीवास्तव पुत्री विपिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उस्मान खान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि निहारिका का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मृतक के बेटे शान मोहम्मद ने आज सुबह को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट करने वाले वाहन की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।