विधायक विनय वर्मा का PWD अफसर पर गुस्सा फूटा — मीटिंग में पहुंचकर लगाई डाट , वायरल वीडियो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शोहरतगढ़ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अपना दल के विधायक विनय वर्मा का गुस्सा एक PWD इंजीनियर पर दिखाई दे रहा है। मामला उस समय उजागर हुआ जब विधायक विकास कार्यों से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बार-बार कॉल करने के बावजूद इंजीनियर ने फोन नहीं उठाया।
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मत विभाजन भी देखने को मिल रहा है। कुछ लोग इसे सही ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि विधायक ने जनता के लिए आवाज़ उठाई, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अधिकारियों के सामने इस तरह की भाषा प्रशासनिक गरिमा के खिलाफ है।
विधायक विनय वर्मा ने साफ किया है कि उनका उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था, बल्कि जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग करना था। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता के सेवक हैं और उन्हें जनता के प्रतिनिधियों से संवाद बनाए रखना चाहिए।
PWD अफसरों और नेताओं के बीच इस तरह की तनातनी नई नहीं है, लेकिन सवाल वही है — जनता की सेवा की व्यवस्था आखिरकार किसके हाथ में है, विधायक के या अधिकारियों के?
