150 बॉडीगार्ड भी नहीं बचा पाएंगे…” बिग बॉस 19 में अमाल मलिक का फूटा गुस्सा, तान्या मित्तल को फिर दी खुली धमकी
Amaal Malik: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच चल रहा विवाद अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। बीते दिनों जहां अमाल ने तान्या को धमकी दी थी, वहीं अब एक बार फिर उन्होंने खुलेआम धमकाते हुए बयान दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्लिप में अमाल तान्या के खिलाफ तीखी बातें करते नजर आ रहे हैं।
वीकेंड का वार के बाद घर में बना तनावपूर्ण माहौल
वॉशरूम एरिया में अमाल का विवादित बयान वायरल
बिग बॉस लाइव फीड के वायरल वीडियो में देखा गया कि अमाल मलिक वॉशरूम एरिया में कुनिका सदानंद और मालती चाहर के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा — “बहुत बोली है, पछताएगी भी... उसके 150 बॉडीगार्ड भी नहीं बचा पाएंगे उसको।” जब कुनिका ने पूछा कि उन्हें इतनी टेंशन क्यों है, तो अमाल ने जवाब दिया — “अमाल भैया को कोई टेंशन नहीं, अब तो हर दिन उसकी क्लास लूंगा।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अमाल को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
पहले भी अमाल दे चुके हैं धमकी भरे बयान
यह पहली बार नहीं है जब अमाल ने तान्या को धमकी दी है। इससे पहले भी वे लाइव फीड में शहबाज बडेशा के साथ बातचीत के दौरान तान्या को अपशब्द कहते सुने गए थे। उन्होंने कहा था - “बनावटी इंसान, यहीं पर काटेंगे, कुत्ता बना देंगे... घर के बाहर भी पकड़ लेंगे।” हालांकि यह क्लिप मुख्य एपिसोड या वीकेंड का वार में प्रसारित नहीं की गई। लेकिन अब जब नया वीडियो सामने आया है, तो दर्शकों में आक्रोश और बहस दोनों बढ़ गए हैं।
