दिल्ली ब्लास्ट के बाद शामली में हाई अलर्ट, एसपी ने सीमाओं और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की
शामली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किए जाने के बाद जनपद शामली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट रहा। दिल्ली और हरियाणा बोर्डर से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने चेकिंग की। रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड पर पुलिस के साथ साथ डॉग स्वायर्ड टीम द्वारा सामान की जांच करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गई।
पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने मंगलवार को जनपद के अंतरराज्यीय बॉर्डर, मुख्य मार्गों, चेकपोस्टों और अन्य संवेदनशील स्थलों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था को उच्च स्तर पर बनाए रखें, हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की सघन चेकिंग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखें। इस दौरान देर रात्रि जनपद की सीमाओं को सील कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रत्येक प्रवेश एवं निकास बिंदु पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रही। वाहनों की तलाशी लेते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गई।
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग, मोबाइल गश्त, बैरियर चेकिंग और नाइट डॉमिनेशन को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, ताकि किसी भी असामाजिक या आपराधिक तत्व द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के प्रयास को समय रहते रोका जा सके।
उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और समाजसेवियों के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था को सहभागी बनाएं। साथ ही आमजन को प्रेरित करें कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
