मुज़फ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोती महल इलाके में मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक संदिग्ध महिला पर बच्चे को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा। जानकारी के अनुसार, जनकपुरी निवासी एक दंपति अपने बच्चे को दवाई दिलाने क्लिनिक पर आए थे। इसी दौरान अचानक उनका बच्चा गायब हो गया।
घबराए परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की तो कुछ ही दूरी पर एक महिला बच्चे को लेकर जाती हुई दिखाई दी। परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने महिला को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि महिला मेरठ की रहने वाली है। पुलिस पूछताछ के दौरान वह पागलपन का नाटक करने लगी।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि महिला बच्चे को क्यों और किस मकसद से अपने साथ ले जा रही थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।