मेरठ। बड़ी खबर मेरठ से — शहर में हाई अलर्ट के चलते पुलिस ने सख्त चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसी दौरान पुलिस ने मोडिफाइड और पटाखा साइलेंसर वाली एक बुलेट बाइक को पकड़ लिया है मामला कमिश्नरी पार्क चौराहे का है, जहाँ सुबह से ही पुलिस की टीमें तैनात हैं। चेकिंग के दौरान एक ऐसी बुलेट बाइक मिली, जिसका साइलेंसर इतना तेज़ था कि इलाके में पटाखे जैसी आवाज़ें गूंज उठीं। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह बाइक मोडिफाइड साइलेंसर के साथ चल रही थी, जो कानूनन प्रतिबंधित है। खास बात ये है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा बाइक छुड़वाने के लिए सिफारिशें भी पहुंची हैं, लेकिन पुलिस ने साफ़ कहा — नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तय है।मेरठ पुलिस ने साफ़ कर दिया है कि हाई अलर्ट के दौरान कोई भी नियम तोड़ने वाला बख्शा नहीं जाएगा। शहर के संवेदनशील इलाकों में चेकिंग लगातार जारी है।