मेरठ में वायु प्रदूषण का अलर्ट: AQI 393 पर, स्वास्थ्य के लिए खतरा
मेरठ। मेरठ में लगातार मौसम में वायु प्रदूषण की मात्रा घातक स्तर पर पहुंच रही है। आज रविवार को सुबह के समय लाइव आंकड़ों की अगर बात की जाए तो मेरठ में एक्यूआई 393 पर बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के एक्सपर्ट का कहना है कि इस स्थिति में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
भले ही दीपावली को बीते हुए एक पखवाडा से अधिक हो गया है। लेकिन उसके बावजूद भी मेरठ में एक्यूआई के स्तर में सुधार की जगह हालात खराब हो रहे हैं। दरअसल मेरठ में अगर सुबह लाइव आंकड़ों की बात की जाए तो रविवार को सुबह जय भीम नगर का एक्यूआई 382 दर्ज हुआ है। जबकि शनिवार की शाम को ये 287 दर्ज हुआ था। वहीं, रात 10:00 बजे वायु प्रदूषण ये आंकड़ा 300 पार तक पहुंच गया था
शाम के समय छाने लगती है धुंध
मेरठ में वायु प्रदूषण के हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। शनिवार की शाम को मेरठ से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में कोहरे की तरह ही वायु प्रदूषण की चादर देखने को मिली। जिस कारण वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि इससे सांस लेने के साथ-साथ आंखों में जलन भी महसूस हो रही थी। वहीं मौसम विभाग के एक्सपोर्ट के अनुसार बारिश के बाद ही मेरठ वासियों को वायु प्रदूषण से राहत मिल सकती है।
इस तरह बदल रहे हैं आंकड़े
मेरठ में सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले क्षेत्र की अगर बात की जाए तो सुबह छह बजे तक गंगानगर में एक्यूआई का स्तर 383, जय भीम नगर में 382, पल्लवपुरम फेस टू में 370 एक्यूआई दर्ज हुआ है।
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सूरज कुमार के अनुसार मौसम में परिवर्तन के साथ इसमें बदलाव होता रहता है। ऐसे में अगर हवाएं चलती है या बारिश होती है तो इसमें सुधार भी होता है। साथ ही अगर इसी तरह की स्थिति रहती है। तो उसमें वृद्धि भी हो सकती है। वहीं स्वास्थ्य का कहना है कि इसमें सभी लोग मास्क का उपयोग अवश्य करें।
