शराबी बेटे की हैवानियत! कुल्हाड़ी से काटकर मां–बाप की हत्या, फरार होने से पहले मां का चांदी का कड़ा भी ले गया
Rajasthan Double Murder News: अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के हादरहेड़ा गांव में शनिवार रात ऐसा खौफनाक हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। 25 वर्षीय ओमप्रकाश जाटव ने शराब के नशे में अपने बुजुर्ग पिता हरियाराम जाटव (65) और मां शांति जाटव (62) की कुल्हाड़ी से काट-काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने शवों पर रजाई डालकर घर का दरवाजा बंद किया और फरार हो गया। इतना ही नहीं, भागने से पहले वह अपनी मां के पैर से चांदी का कड़ा भी उतारकर ले गया।
सुबह पड़ोस की युवती ने खोला राज
नशे की लत ने उजाड़ा पूरा परिवार
थानाधिकारी विजयपाल सिंह के अनुसार ओमप्रकाश शनिवार रात शराब पीकर घर लौटा था। किसी बात को लेकर उसका माता-पिता से विवाद हो गया। गुस्से में उसने कुल्हाड़ी उठाई और दोनों पर कई बार वार कर दिए। पुलिस ने बताया कि आरोपी अविवाहित है और लंबे समय से शराब का आदी था। ग्रामीणों ने बताया कि नशे के कारण उसका स्वभाव बेहद हिंसक हो गया था। इसी वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी और वह अक्सर अपने माता-पिता पर ही गुस्सा उतारता था।
भाई ने दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट
इस सनसनीखेज हत्या मामले में मृतक दंपती के बड़े बेटे मोरपाल सिंह ने बड़ौदामेव थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में मोरपाल ने बताया कि उसका भाई ओमप्रकाश अक्सर शराब पीने के लिए पैसे मांगता था और नहीं देने पर झगड़ा करता था। शनिवार रात भी उसने शराब के नशे में माता-पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
