मेरठ में DAV कॉलेज छात्र उज्जवल राणा की मौत पर कांग्रेस ने जताया शोक, स्वतंत्र जांच और मुआवजे की मांग
मेरठ। कांग्रेस ने उज्जवल राणा की मौत पर शोक जताया है। कांग्रेस ने इस मामले में स्वतन्त्र न्यायिक जांच और परिवार को तत्काल मुआवजे की मांग की है। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित डीएवी पीजी डिग्री कॉलेज के छात्र उज्जवल राणा की मौत ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को झकझोर दिया है। कक्षा में पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास करने वाले उज्जवल ने आखिरकार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना पर कांग्रेस ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से स्वतन्त्र न्यायिक जांच और मृतक के परिवार को तात्कालिक मुआवजे की मांग की है।
तीसरी, स्कॉलरशिप वितरण की ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि उज्जवल को उसका छात्रवृत्ति अधिकार मिला या नहीं।चौथी, परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए, जिससे वे इस कठिन समय में राहत पा सकें। और पाँचवीं, पुलिस जांच में पारदर्शिता रखी जाए—एफआईआर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हर प्रगति की जानकारी परिवार के साथ साझा की जाए।त्यागी ने कहा, “यह मामला प्रदेश के हर छात्र की सुरक्षा से जुड़ा है। अगर कॉलेज प्रबंधन या पुलिस की लापरवाही उजागर होती है तो जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।”उन्होंने सरकार से अपील की कि इस घटना को “सिर्फ एक फाइल” न बनने दिया जाए, बल्कि इसे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार का चेतावनी संकेत समझा जाए।
