गाजियाबाद। जिले के सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग, गली नंबर 03 में एक मकान की छत पर नवजात बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
ऐसीपी उपासना पांडे ने बताया कि फोन के माध्यम से सूचना मिली कि विनय रावत के मकान की छत पर नवजात बच्ची का शव पड़ा है। जांच के दौरान पता चला कि झरना पत्नी बादल, जो पिछले 15–20 दिनों से अपनी बहन सविता और बहनोई गणेश के साथ नेहरू नगर में रह रही थी, को सुबह करीब 5 से 6 बजे प्रसव हुआ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि नवजात बच्ची जीवित पैदा हुई थी। आरोप है कि उसे जन्म के तुरंत बाद जीवित अवस्था में फेंक दिया गया, जिससे मल्टीपल गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हुई।
पुलिस ने नवजात की मां झरना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। (अपराध संख्या 418/25, धारा 91 बीएनएस)। शव का पोस्टमार्टम, डीएनए परीक्षण और फॉरेंसिक निरीक्षण भी कराया गया है।