ग्रेटर नोएडा में चार छात्राओं की रहस्यमयी गुमशुदगी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के ग्रेटर नोएडा शहर में अलग-अलग जगहों पर रहने वाली 4 छात्राएं लापता हो गई हैं। पीड़ित परिजनों ने अज्ञात युवकों पर बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी जेवर स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। पीड़ित के अनुसार 5 दिसंबर को सुबह के समय वह स्कूल गई थी, लेकिन शाम को जब वापस नहीं आई तो उन्हें चिंता हुई। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति पर अपनी बेटी को अगवा करने का शक जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा को बरामद करने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी जीएल बजाज कॉलेज में पढ़ती है। उसकी उम्र 19 वर्ष है, उसे कॉलेज में पढने के लिए छोड़ा था। उसके बाद वह घर नहीं आई। आरोप है कि उसकी बेटी को हर्ष नामक युवक बहला-फुसलाकर अगवा करके ले गया है। पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी को भगाने में हर्ष के साथ-साथ मांगे, सचिन, प्रिंस, हार्पस, हरीश और बबली का हाथ है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 1 दिसंबर की रात से उसकी 14 वर्षीय बेटी ग्राम एमनाबाद से लापता है। महिला के अनुसार उसने अपनी बेटी को काफी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। इसी दौरान उसे पता चला है कि उसकी बेटी को सतीश पुत्र कुंज बिहारी बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी एक स्कूल से पढ़ाई कर रही है।
ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र स्थित कुलेसरा गांव में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई। परिजनों ने ईकोटेक-3 कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती के पिता के अनुसार, उनकी पुत्री एचआईएमएमजे कॉलेज की छात्रा है। वह सूरजपुर स्थित कोर्ट में प्रशिक्षु अधिवक्ता भी है। 29 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे घर से यह कहकर निकली कि उसे सूरजपुर स्थित एक साइबर कैफे में फाइल बनानी है। वह अपना मोबाइल भी घर पर छोड़कर गई थी। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। उनका कहना है कि कि पुत्री अक्सर कुलेसरा स्थित एक धाम में जाया करती थी। जहां पुजारी और एक महिला कार्यकर्ता (बाईजी) रहते हैं। पुत्री के गायब होने से पहले भी इसी धाम से जुड़े लोग उनके परिवार की एक और युवती कविता को बहला-फुसला कर ले गए थे, जो सात माह बीतने के बाद भी वापस नहीं लौटी है। गायब होने के कुछ दिनों बाद उसने धाम के पुजारी और बाईजी के साथ फोटो अपनी बहन को भेजा था। एसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
