बेइज्जती और संपत्ति के विवाद ने ली जान: भतीजे ने चुनरी से घोटा चाचा का गला, साजिश को आत्महत्या बताकर छुपाने की कोशिश
Uttarakhand News: बिहार के धारीवाला गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां भतीजे ने अपने चाचा की चुनरी से गला घोटकर हत्या कर दी। आरोपी सुनील ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने बेइज्जती और संपत्ति विवाद के कारण यह कदम उठाया। हत्या के बाद उसने इसे आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की थी।
मौके पर मिले सुरागों ने बदल दी केस की दिशा
आत्महत्या नहीं, गला दबाकर हत्या
तीन दिसंबर को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हुआ कि मौत का कारण फांसी नहीं, बल्कि गला घोंटकर हत्या है। परिवार ने तहरीर नहीं दी, जिसके बाद पुलिस ने खुद अज्ञात में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। जल्द ही साजिश की परतें खुलने लगीं।
सबूतों के आगे आरोपी टूटा- कबूला ‘हां मैंने ही मारा’
पूछताछ में सुनील शुरू में रोते हुए कहता रहा कि चाचा ने फांसी लगा ली। लेकिन सबूतों के दबाव में वह टूट गया और स्वीकार किया कि चाचा रोज शराब पीकर उसे गाली देते थे। गुस्से में उसने चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को चारपाई पर डाल घर लौट आया।
शव भारी होने से आत्महत्या जैसा दृश्य बनाने में नाकाम रहा आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि सुरेश अविवाहित था और अपनी संपत्ति बेचना चाहता था, जिसका विरोध सुनील और उसका पिता करते थे। हत्या के बाद सुनील ने शव को टिन शेड की एंगल में बांधकर आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की, लेकिन शव भारी होने के कारण उसका प्रयास विफल रहा। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चुनरी भी बरामद कर ली।
