बड़वानी में केला किसानों की बदहाली: दाम 2 रुपये किलो पर पहुँचे, खेतों में खड़ी फसल छोड़ी मवेशियों के लिए, सरकार से उचित दाम की पुकार
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में केला उत्पादक किसान इस समय गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। नर्मदा पट्टी में उगने वाला केला इस बार बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर गिरकर थोक में सिर्फ 2 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है, जबकि उत्पादन लागत ही 5- 6 रुपये प्रति किलो बताई जा रही है। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि किसान अपनी मेहनत की फसल को मवेशियों को खिलाने पर मजबूर हैं।
किसान बोले- “फसल उखाड़कर फेंकने के अलावा कोई विकल्प नहीं”
कई राज्यों में सप्लाई के बावजूद बाजार मांग कमजोर
नर्मदा पट्टी का केला आमतौर पर राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों तक बड़ी मात्रा में भेजा जाता है। लेकिन इस बार बाजार मांग में कमी और आपूर्ति अधिक होने के कारण भाव बुरी तरह टूट गए। दूर-दराज की मंडियों में भी खरीदारों की संख्या घटी, जिसका सीधा असर किसानों की आमदनी पर पड़ा है।
उचित दाम मिले ताकि खेती बच सके
किसानों ने प्रशासन और राज्य सरकार से उचित समर्थन मूल्य एवं राहत देने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो केला खेती जारी रखना मुश्किल हो जाएगा। किसानों ने कहा कि उन्हें उचित दाम मिले ताकि कम से कम उनकी लागत निकल सके और भविष्य में खेती बचाई जा सके।
