फहीद हत्याकांड: नशा मुक्ति केंद्र में हत्या का आरोपी ललित शर्मा गिरफ्तार
मेरठ। थाना गंगानगर पुलिस ने फैमीद की हत्या की घटना में फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार किया है।
वादी असर मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम जई थाना भावनपुर की तहरीर पर युवक सुनील पुत्र भोपाल निवासी शिवलोक कॉलोनी अम्हैड़ा रोड थाना गंगानगर और अरविंद पुत्र सतवीर निवासी ग्राम सैनी थाना इंचौली द्वारा अपने सहयोगी ललित शर्मा पुत्र कृष्णदत्त शर्मा निवासी खरकाली थाना किला परीक्षितगढ़ मेरठ के साथ मिलकर नया सवेरा नशा मुक्ति केन्द्र में वादी के भाई फैमीद की हत्या कर देने के संबंध में थाना गंगानगर पर मु0अ0सं0 232/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। उपरोक्त घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी। हत्या में फरार अभियुक्त ललित शर्मा पुत्र कृष्णदत्त शर्मा निवासी खरकाली थाना किला परीक्षितगढ़ मेरठ को नाला कट के पास से गिरफ्तार किया है।
