शामली के मलकपुर में घर में घुसकर महिलाओं पर हमला, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी का आरोप; वीडियो वायरल
शामली। कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में गांव के ही पांच युवकों और उनके साथियों पर एक घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो गांव छोड़ना ही उनका आखिरी रास्ता होगा।
रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुई इस घटना के संबंध में मलकपुर निवासी समयदीन ने कांधला थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि गांव के जावेद, फरमान, कौसर, फुरकान और मेहताब दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं। आरोप है कि इन लोगों ने पहले उनके घर पर ईंट-पत्थरों से हमला किया और बाद में छत के रास्ते घर में घुस गए। इसके बाद उन्होंने परिवार की महिलाओं से लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पीड़ित के अनुसार, घटना के दौरान उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। परिवार का कहना है कि आरोपी बार-बार ऐसी हरकतें करते हैं और गांव में उनका जातिगत दबदबा है, जिससे वे खुलेआम गुंडागर्दी करते हैं। परिवार ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो उन्हें गांव छोड़ना पड़ेगा।
इस बीच, घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक मकान पर पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
