वाराणसी में दाल मंडी पर चला हथौड़ा, विरोध करने पर एसीपी और दुकानदारों में तीखी बहस; 300 पुलिसकर्मी रहे तैनात
वाराणसी। वाराणसी की व्यस्त दालमंडी में रविवार शाम जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दुकान के ऊपर बने दो अवैध फ्लोर को ढहा दिया। इस दौरान दुकानदारों के विरोध और अधिकारियों की सख्ती के चलते पूरे इलाके में तनाव का माहौल रहा।
एसीपी और दुकानदारों में बहस इसी बीच, कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों में ताला लगाना शुरू कर दिया। इस पर मौके पर मौजूद एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी भड़क गए। उन्होंने ताला लगाने वाले दुकानदारों को धक्का देकर कड़े लहजे में सवाल किया। इस पर एसीपी और दुकानदारों के बीच तीखी बहस हो गई, जिसे अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर शांत कराया।
दस्तावेजी विरोध हुआ खारिज इससे पहले, दोपहर में नगर निगम की टीम ने दुकानदारों को दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। दुकानदारों ने पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों के सामने अपने दस्तावेजी तर्क रखते हुए कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन अधिकारियों ने विरोध को दरकिनार करते हुए कार्रवाई आगे बढ़ाई।
4 घंटे चला हथौड़ा विरोध के बीच भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दुकानें खाली कराई गईं। नीचे दुकानों से सामान समेटा जा रहा था और ऊपर छतों पर नगर निगम की टीम ने हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया। मजदूरों ने करीब 4 घंटे तक तोड़फोड़ का काम किया। देर शाम तक कुल 14 दुकानों को खाली कराया गया।
सोमवार को भी जारी रहेगी कार्रवाई किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए छह थानों के 300 पुलिसकर्मी मौके पर डटे रहे। दालमंडी में आवागमन पूरी तरह रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि ध्वस्तिकरण का यह काम सोमवार को भी जारी रहेगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
