सहारनपुर में विश्वकर्मा समाज को राजनीति में भागीदारी बढ़ाने का आह्वान
सहारनपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजी.विजेश कुमार शर्मा ने कहा कि जब तक विश्वकर्मा समाज संगठित होकर राजनीति में भागेदारी नहीं करेगा, तब तक विश्वकर्मा समाज को उपेक्षा का शिकार बनना पड़ेगा। उन्होंने समाज के युवाओं से सक्रिय राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने का आह्वान किया।
इंजी.विजेश कुमार शर्मा आज कस्बा अम्बेहटापीर में मा.श्रवण पांचाल द्वारा अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रवीण पांचाल, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोज पांचाल व प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नवनियुक्त जिला संयोजक सुधीर सोहल के स्वागत व सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समाज के लोगों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का आह्वान किया। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश पांचाल ने कहा कि समाज के युवाओं में जागरूकता आयी है। जिससे समाज को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोज पांचाल ने कहा कि विश्वकर्मा समाज लम्बे समय से राजनीतिक रूप से हाशिये पर रहा है, इसलिए हमे गांव-गांव जाकर समाज को जागरूक व संगठित करना पड़ेगा, ताकि समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिलाया जा सकें।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रवीण पांचाल ने कहा कि समाज को अपनी पहचान व अधिकारों की रक्षा के लिए राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है। जिला संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सोहल ने कहा कि समाज के युवाओं को मीडिया के क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए, ताकि विश्वकर्मा समाज के साथ-साथ सर्वसमाज की आवाज बुलंद करने का काम किया जा सकें। समारोह को सपा नेता देश पाल पांचाल मुजफ्फरनगर, वरिष्ठ समाज सेवी राम सिंह पांचाल, आयोजक मा.श्रवण पांचाल ने भी संबोधित किया। समारोह में नवनियुक्त राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रवीण पांचाल, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोज पांचाल व नवनियुक्त जिला संयोजक सुधीर सोहल को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सुभाष पांचाल, आदेश गुप्ता, राजीव चौधरी, राजू रोहिला, मोहन छलेरिया, बारू सिंह जागिंड़, सभासद धर्मेन्द्र कोरी, शुभम गुप्ता समेत भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
