दिल्ली में ग्रैप-3 लागू, पांचवी कक्षा तक स्कूल होंगे आनॅलाइन/ऑफलाइन
नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने ग्रैप- 3 लागू होने के बाद दिल्ली में पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को आनॅलाइन/ऑफलाइन करने का निर्णय लिया है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राजधानी दिल्ली में बढते प्रदूषण के मद्देनजर मंगलवार से ग्रैप- 3 लागू कर दिया है। सीएक्यूएम ने अपने आदेश में कहा कि राजधानी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता को और बिगड़ने से रोकने के प्रयास में ग्रैप-3 के सभी उपायों को तुरंत लागू करने का फैसला किया है।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सीएक्यूएम के आदेश का हवाला देते हुए पांचवी कक्षा के स्कूलों को आनॅलाइन/ऑफलाइन रूप से संचालित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इसमें एनडीएमसी, दिल्ली नगर निगम और दिल्ली छावनी बोर्ड के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वह पांचवी कक्षा तक के बच्चों के लिए 'हाइब्रिड मोड' में कक्षाएं चलाएं। यह अगले आदेश तक तुरंत प्रभाव से लागू रहेगा।
सीएक्यूएम की उप-समिति ने यह कदम तब उठाया जब दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार के 362 से बढ़कर मंगलवार सुबह 425 हो गया। उन्होंने शांत हवाओं, स्थिर वातावरण और प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों को इस अचानक वृद्धि का कारण बताया है।
