Gujarat News: गुजरात एटीएस ने राज्य में ISIS के बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस मामले में चीन से MBBS की डिग्री हासिल कर चुके डॉक्टर अहमद मोहिउद्दीन सैयद समेत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों के अनुसार, यह मॉड्यूल राज्य और देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
अद्भुत और खतरनाक रासायनिक हथियार बनाने की योजना
गुजरात एटीएस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी डॉक्टर ‘राइसिन’ नामक रासायनिक जहर बनाने की कोशिश कर रहा था। राइसिन को साइनाइड से 6000 गुना अधिक जहरीला माना जाता है। इस भंडाफोड़ से राज्य और देश की सुरक्षा को गंभीर खतरे से बचाने में मदद मिली।
तीनों गिरफ्तार आतंकियों की जांच जारी
अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार आतंकियों के पास आतंकवादी दस्तावेज, रासायनिक प्रयोग सामग्री और डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं। तीनों संदिग्धों से पूछताछ जारी है ताकि उनके नेटवर्क और योजनाओं का पूरा खुलासा किया जा सके।