एशिया कप गोल्ड मेडलिस्ट समेत नौसेना के दो जवानों की मौत, ट्रक ने मोटरसाइकिल को 20 मीटर तक घसीटा
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर रविवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में भारतीय नौसेना के दो जवानों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एशिया कप गोल्ड मेडलिस्ट विष्णु आर्य रघुनाथ और उनके साथी आनंद कृष्णन शामिल हैं। दोनों भोपाल में वाटर स्पोर्ट्स प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आए थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर
ढाबे से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दोनों जवान शनिवार रात अपने साथियों के साथ भोपाल-इंदौर हाईवे पर स्थित ढाबे पर खाना खाने गए थे। देर रात लगभग तीन बजे लौटते वक्त उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि बाइक के पीछे के हिस्से की हालत देखकर अंदेशा है कि किसी भारी वाहन की टक्कर भी हुई होगी।
मृतकों के शव दिल्ली से केरल भेजे जाएंगे
हादसे के बाद नौसेना में शोक की लहर दौड़ गई है। दोनों जवान कोच्चि के नेवल बेस में कार्यरत थे। पुलिस ने बताया कि सोमवार को शव दिल्ली पहुंचेंगे और उसके बाद उन्हें उनके पैतृक निवास केरल के अलपुझा भेजा जाएगा। भोपाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है।
