मेरठ में सड़क हादसा: स्कूल गार्ड राजकुमार शर्मा की दर्दनाक मौत
मेरठ। थाना मवाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक स्कूल गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई है। स्कूल गार्ड का नाम राजकुमार शर्मा है और वो जन्धेड़ी गांव के रहने वाले हैं। राजकुमार शर्मा सुबह चाय लेने के लिए होटल जा रहे थे, इस दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मवाना थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जाता है कि रोज की तरह वो सोमवार सुबह अपनी बाइक से चाय लेने के लिए पास के एक होटल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान राफन मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। थाना मवाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
