मेरठ में बीजेपी की मतदाता पुनरीक्षण बैठक में हंगामा, पूर्व विधायक धरने पर बैठे,मचा हंगामा
मेरठ। मुरलीपुर में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर आयोजित बैठक उस समय हंगामे में बदल गई, जब देवेंद्र गुर्जर ने कार्यक्रम संयोजक और पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी से नाराज़ होकर सत्यवीर त्यागी अपने समर्थकों के साथ बैठक स्थल से उठकर बाहर चले गए और पार्किंग में धरने पर बैठ गए।
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र गुर्जर ने फोन पर कहा – “कार्यक्रम तो हमारा है, सत्यवीर त्यागी मंच पर क्यों आ बैठे।” पूर्व विधायक ने यह बात सुन ली, जिसके बाद वे भड़क उठे और अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया। उनके बाहर निकलने के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी बाहर चले गए, जिससे कुछ समय के लिए बैठक ठप पड़ गई।
स्थिति बिगड़ती देख जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी मंच से उठकर धरना स्थल पर पहुंचे और करीब आधे घंटे तक सत्यवीर त्यागी को मनाने का प्रयास किया। इस दौरान त्यागी समर्थक लगातार देवेंद्र गुर्जर को कार्यक्रम से हटाने की मांग करते रहे।
आखिरकार जिला प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। सत्यवीर त्यागी अपने समर्थकों के साथ वापस कार्यक्रम स्थल पर लौटे, जिसके बाद बैठक दोबारा शुरू हुई और शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम से संगठन के भीतर चल रही गुटबाज़ी एक बार फिर उजागर हो गई है।
