मेरठ: एसएसपी विपिन ताडा ने थाना जानी का औचक निरीक्षण कर कानून व्यवस्था और पुलिस कार्यप्रणाली की समीक्षा की
मेरठ। एसएसपी विपिन ताडा ने थाना जानी का औचक निरीक्षण किया। थाने के औचक निरीक्षण के दौरान एसएसपी के साथ एसपी देहात भी उपस्थित रहे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य थाना कार्यालय की कार्यप्रणाली का अवलोकन करना, थाने में तैनात पुलिस बल की ड्यूटी, कानून व्यवस्था बनाए रखने की गतिविधियों और अपराध नियंत्रण की प्रक्रियाओं की समीक्षा करना था।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना कार्यालय के रजिस्टरों जैसे रजिस्टर नं-04, गैंग रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर आदि का बारीकी से अवलोकन किया। रजिस्टरों में समय पर अंकन, दस्तावेज़ों का रखरखाव और अद्यतन होने की स्थिति की जांच की। साथ ही थाने के बैरक, भोजनालय, हवालात, मालखाना, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति केंद्र, शस्त्रागार और थाना परिसर का भ्रमण कर उनके रखरखाव और कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनको बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने, सक्रिय रहकर अपराधियों के विरुद्ध समय पर कार्रवाई करने, जनता की सेवा में तत्पर रहने और शस्त्राभ्यास तथा शस्त्रों के सुरक्षित रखरखाव का निर्देश दिए। एसएसपी ने थाना कार्यालय की मरम्मत, रिकॉर्ड अद्यतन, सार्वजनिक शिकायत निवारण, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण और मिशन शक्ति जैसी विशेष पहलों पर सतत निगरानी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
