मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर पर दलितों की ज़मीन कब्जाने का आरोप, आप ने की CBI जांच की मांग
मेरठ। मेरठ में प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर पर एक और गंभीर आरोप लगा है। ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर पर दलितों की जमीन कब्जाने का आरोप मेरठ में आम आदमी पार्टी ने लगाया है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी का कहना है कि ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने 47 दलितों की ज़मीन पर कब्ज़ा किया है।
आम आदमी पार्टी के मेरठ जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता अंकुश चौधरी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने ग्राम दौलतपुर फखरपुर उर्फ कायस्थ गांवड़ी में 47 दलित परिवारों की पुश्तैनी ज़मीन को ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने अपने ट्रस्ट के नाम करा लिया है का खुलासा किया है।
अंकुश चौधरी ने कहा कि ये लूट नहीं, संविधान की हत्या है! मंत्री जी ने वही वोटरों की ज़मीन हड़प ली जिन्होंने उन्हें विधायक बनाया। एक ही परिवार के 9 लोगों को ‘पलायन’ दिखा दिया।
38 लोग अचानक ‘गंभीर बीमारी’ से ग्रस्त? प्यारेलाल अस्पताल से फटाफट सर्टिफ़िकेट!
क्या कायस्थ गांवड़ी में कोई महामारी फैली थी?
अंकुश चौधरी ने कहा कि अगर बीमारी थी तो मंत्री जी इलाज कराते दिल्ली एम्स लेकर जाते। आप ने मांग की है कि डॉ. सोमेंद्र तोमर को तत्काल बर्खास्त करो। सभी 47 बैनामे रद्द, ज़मीन मूल दलित मालिकों को वापस। CBI या ED से स्वतंत्र जांच। राजस्व अफ़सरों, बिचौलियों पर FIR, कठोर सजा दिलाई जाए।
इसको लेकर आप ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राष्ट्रीय SC/ST आयोग, लोकायुक्त, CVC, ED, आयकर विभाग, मेरठ मंडलायुक्त को शिकायत की है। आप ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आप मेरठ की सड़कों पर उतरेगी।
