बरेली में पुलिस की सख्ती: 96 जगहों से लाउडस्पीकर हटाए, 206 स्थानों पर घटाई आवाज़
बरेली। ध्वनि प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए बरेली पुलिस ने शहर भर में बड़ा अभियान शुुरु किया है। पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 96 स्थानों से धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर उतरवाए हैं। वहीं 200 से ज्यादा जगहों पर साउंड सिस्टम की आवाज़ को मानक स्तर पर लाकर संबंधित लोगों को चेतावनी दी। यह अभियान दो दिन और चलेगा।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में कुल 1583 स्थलों पर लाउडस्पीकर लगे हैं। जांच में 302 जगहों में नियमों के उल्लंघन के मामले सामने आए हैं । इनमें से 206 स्थानों पर आवाज़ को तय सीमा में कराया गया, जबकि 96 लाउडस्पीकर तुरंत हटवा दिए गए। शहर में देखें ताे भोजीपुरा थाना क्षेत्र 24 जगह ध्वनि तीव्रता घटाई गई, जबकि शाही थाना क्षेत्र में 14 लाउडस्पीकर हटाए गए।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में लोगों को समझाकर कार्रवाई की गई है लेकिन यदि आगे नियम टूटे तो फिर एफआईआर दर्ज कर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
