Punjab News: पंजाब फ्रंटियर बीएसएफ ने अमृतसर और फाजिल्का बॉर्डर पर सघन अभियान चलाकर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। खुफिया जानकारी के आधार पर इस कार्रवाई में अफीम, हेरोइन, हथियार और मैगजीन जब्त किए गए। इस अभियान से सीमा पार से चल रही तस्करी पर कड़ा प्रहार करने की बीएसएफ की रणनीति सामने आई।
फाजिल्का के ताहलीवाला में किया गया सफल छापा
बीएसएफ की खुफिया सूचना के आधार पर बीती रात फाजिल्का जिले के गांव ताहलीवाला के पास सीआईए फाजिल्का के सहयोग से संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान एक फरार तस्कर को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 1 किलो अफीम, 300 ग्राम हेरोइन और 2 मैगजीन बरामद की गईं। यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा और नशा तस्करी रोकने के दृष्टिकोण से अहम मानी जा रही है।
अमृतसर के गांवों में तलाशी अभियान
अमृतसर जिले के गांव कलसियां के पास तलाशी अभियान के दौरान एक पिस्टल और एक खाली मैगजीन खेत से बरामद की गई। वहीं, गांव रणियां में रात के समय की गई तलाशी के दौरान 569 ग्राम हेरोइन और 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए। इससे तस्करी और स्थानीय अपराध नेटवर्क पर भी शिकंजा कसने की कोशिश स्पष्ट हुई।