प्रतापगढ़ के कुंडा में तस्कर के घर में मिले इतने रुपये, गिनते-गिनते थक गए पुलिसवाले
कुंडा। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ कुंडा में पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर और गैंगस्टर राजेश मिश्रा के घर पर शनिवार सुबह से शुरू हुई एक अभूतपूर्व छापेमारी में ₹2 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की है। यह छापेमारी 24 घंटे से अधिक समय तक चली, जिसे अब तक की सबसे लंबी कार्रवाई में से एक माना जा रहा है।
यह सनसनीखेज कार्रवाई शनिवार सुबह सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता और मानिकपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने चार गाड़ियों में सवार होकर शुरू की। आरोपी राजेश मिश्रा पहले से ही गांजा तस्करी के मामले में जेल में बंद है।
घर का दरवाज़ा तोड़ने के बाद शुरू हुई तलाशी में पुलिस को तीन कमरों की आलमारी, बक्से, डिब्बे और बेड के नीचे से बड़ी मात्रा में नकदी मिली। बरामद कैश इतना ज़्यादा था कि गिनती के लिए कालाकांकर बैंक से चार मशीनें मंगानी पड़ीं। 22 पुलिसकर्मियों की टीम ने बिना आराम किए रविवार सुबह तक नोट गिनने का काम किया। जब पुलिस अपनी कार्रवाई खत्म करने वाली थी, तभी उन्हें एक कुर्क मकान का गुप्त रास्ता मिला जो पुराने घर से जुड़ा था। दरवाज़ा खुलने पर पुलिस के होश उड़ गए, क्योंकि दो कमरों में बोरियों में भरकर रुपये रखे गए थे। इसके बाद गिनती की मैराथन फिर से शुरू हुई।
छापेमारी के दौरान तनाव और आरोप
पूरी कार्रवाई के दौरान, एसपी (पुलिस अधीक्षक) खुद हर घंटे अपडेट लेते रहे। सुरक्षा कारणों से, किसी भी पुलिसकर्मी को बाहर जाने की अनुमति नहीं थी और खाना-पानी घर के भीतर ही मंगवाया गया।
छापेमारी के दौरान गिरफ्तारियों की आशंका से राजेश मिश्रा की पत्नी रीना मिश्रा भड़क उठीं। उन्होंने परिवार समेत कमरे में बंद होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत दरवाज़ा तोड़कर सभी को काबू में किया। वहीं, अजीत मिश्रा नामक एक व्यक्ति ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसे और उसके बेटे को बेवजह पकड़ा गया है। उनका कहना है कि उनका राजेश मिश्रा से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी उन्हें फँसाया जा रहा है।
अंतरराज्यीय नेटवर्क की जाँच शुरू
पुलिस अब इस भारी-भरकम नकदी के स्रोत और राजेश मिश्रा के अंतरराज्यीय नशा नेटवर्क की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह रकम किन राज्यों और सप्लायर्स से जुड़ी है। साथ ही, परिवार के बैंक खातों और संपत्तियों की भी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह नेटवर्क कई जिलों में फैला हुआ है और आने वाले दिनों में कई और गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं।
सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे लोग किसी फिल्मी छापेमारी से कम नहीं बता रहे हैं। कुंडा की यह कार्रवाई नशे के साम्राज्य पर पहला बड़ा वार मानी जा रही है।
