प्रेम-प्रसंग का हाई वोल्टेज ड्रामा: बालिग होते ही युवती ने बुलाया प्रेमी, परिजनों ने बनाया बंधक, पुलिस ने करवाया फैसला
Bijnor News: बिजनौर जिले के भीकनपुर गांव में रविवार रात उस समय हंगामा मच गया जब एक युवती के प्रेमी को अचानक उसके ही परिजनों ने बंधक बनाकर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, भीकनपुर निवासी युवती का बिजनौर के एक युवक से दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती नाबालिग होने के कारण परिवार ने अब तक किसी भी तरह की सूचना थाने को नहीं दी थी। पिछले महीने युवती बालिग हुई, जिसके बाद परिजनों ने इस रिश्ते पर गंभीर बातचीत की योजना बनाई।
परिजनों ने बुलाया, लेकिन मामला उलट गया बंधक बनाने में
शादी की बात पर युवक का परिवार पीछे हटा, पुलिस ने किया लिखित समझौता
देर शाम युवती के परिजनों ने थाने में यह प्रस्ताव रखा कि युवती पहले से बालिग हो चुकी है और वह युवक के साथ शादी करके ही घर से जाएगी। हालांकि, युवक के परिजन थाने आने से ही साफ इनकार कर गए और किसी तरह की बातचीत के लिए तैयार नहीं हुए। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने युवती का बयान लिया और लिखित सहमति के आधार पर युवती को उसके प्रेमी युवक के साथ भेज दिया। पूरी प्रक्रिया देर रात तक चलती रही और गांव में लंबे समय तक इस घटना की चर्चा बनी रही।
