Rampur News: बिलासपुर। खजुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के घर में घुसकर चार लोगों ने कथित रूप से छेड़खानी की और मारपीट की। घटना ने पूरे मोहल्ले में सनसनी फैला दी। महिला ने आरोप लगाया कि सभी आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी।
चारों आरोपी फरार
महिला ने पुलिस को बताया कि दो नवंबर को वह अपने घर में थी, तभी ग्राम टेहरी ख्वाजा निवासी मोनिस, मुम्ताज, मोबीन जहां पत्नी मुमताज और तमन्ना बेगम पुत्री मोनिस उसके घर में घुस गई। सभी आरोपियों ने उसे मारपीट किया, छेड़खानी की और कपड़े फाड़ दिए।
पड़ोसियों की मदद से टली और बड़ी घटना होने से बची
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी चार आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग चुके थे। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर चारों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना प्रशासन सतर्क
खजुरिया थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीमें लगी हुई हैं। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।