लखनऊ। राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित 1090 चौराहे पर शनिवार शाम उस समय भारी हंगामा मच गया, जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) युवा मोर्चा के एक महामंत्री ने एक मुस्लिम युवक और हिन्दू युवती को साथ बैठे देखकर बवाल खड़ा कर दिया।
बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री ने मौके पर ही हंगामा शुरू कर दिया और मुस्लिम युवक पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया। देखते ही देखते 1090 चौराहे पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। पूरे इलाके में नारेबाज़ी और हंगामे की आवाज़ें गूंजने लगीं, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
हालात बिगड़ते देख तत्काल पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, दोनों युवक-युवती को भीड़ के चंगुल से सुरक्षित निकाला और उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी।
यह घटना 1090 चौराहे पर हुई, जिसे आमतौर पर महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान का प्रतीक माना जाता है। इसी जगह पर नफरत, सियासी आरोप और हंगामे की तस्वीरें सामने आने से कई सवाल खड़े हो गए हैं।