सीतापुर में सड़क जाम में फंसे विधायक, ऑटो से पहुंचे दफ्तर, वीडियो वायरल
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सिधौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मनीष रावत जब अपने कार्यालय जा रहे थे, तभी कस्बे में लगे भीषण ट्रैफिक जाम के कारण उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी। जाम इतना लंबा था कि वाहन चालकों और यात्रियों को घंटों तक इंतज़ार करना पड़ा।
जाम में फंसने के बाद विधायक मनीष रावत ने विलंब किए बिना अपनी सरकारी गाड़ी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने वहीं से एक ऑटो रिक्शा पकड़ा और उसी से अपने गंतव्य, यानी कार्यालय के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान विधायक के ऑटो रिक्शा की सवारी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक को आम आदमी की तरह ऑटो में बैठे देखा जा सकता है। लोग विधायक मनीष रावत के इस सादगी भरे अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। विधायक के इस कदम ने न सिर्फ जाम की समस्या को उजागर किया है, बल्कि जनप्रतिनिधि की सादगी को लेकर भी लोगों के बीच सकारात्मक चर्चा शुरू कर दी है।
