मुजफ्फरनगर में छात्र उज्जवल राणा की मौत का मामला: सपा छात्र सभा ने SSP से की कठोर कार्रवाई की मांग
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना के देवी कॉलेज के छात्र उज्जवल राणा की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) छात्र सभा से जुड़े नेताओं और छात्रों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आज, सपा छात्र सभा के नेता और छात्र कचहरी परिसर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय पहुंचे। उन्होंने SSP संजय कुमार वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उज्जवल राणा की मौत के मामले में दोषी पाए जाने वालों के ख़िलाफ़ कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की गई है।
SSP का आश्वासन और 5 टीमों का गठन
ज्ञापन लेने के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने समाजवादी पार्टी की छात्र सभा को कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
SSP ने यह भी बताया कि इस संवेदनशील मामले की गहन जांच और कार्रवाई के लिए पाँच टीमों का गठन कर दिया गया है। ये टीमें मामले की तह तक जाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करेंगी।
