शामली। कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के गांव सालाखेड़ी निवासी आशू के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह के निर्देश पर चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान रात में भिक्की मोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान आशू पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने कई मोटरसाइकिलें चुराई हैं और उन्हें बनत चौराहे के पास एक खाली पड़े मकान में छिपाया है। पुलिस टीम ने तीन चोरी की मोटरसाइकिलें और एक अन्य बाइक के पुर्जे बरामद कर लिए।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से सात मुकदमे दर्ज हैं। बरामद मोटरसाइकिलों में से कुछ शामली व थानाभवन क्षेत्र से चोरी की गई थीं। शेष की जानकारी जुटाई जा रही है।
आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में काम कर रही थी।