शामली बीबी इंटर कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन: फीस वृद्धि और रसीद न मिलने पर ABVP धरना
शामली। शामली के बीबी इंटर कॉलेज में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन की नीति के विरोध में प्रदर्शन किया। छात्रों ने फीस वृद्धि और रसीद न मिलने के मुद्दे को लेकर कॉलेज गेट पर धरना शुरू कर दिया, जिससे परिसर में आवागमन बाधित हो गया।
ABVP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस मुद्दे को लेकर प्रिंसिपल से बातचीत की, तो उन्हें चपरासी और कुछ शिक्षकों की मदद से जबरन बाहर निकाल दिया गया। परिषद ने चेतावनी दी कि छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं होने तक धरना जारी रहेगा।
वहीं, कॉलेज प्रिंसिपल ने सभी आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि फीस शासनादेश के अनुसार ली जा रही है और प्रत्येक छात्र को रसीद उपलब्ध कराई जाती है। प्रिंसिपल ने बताया कि यदि कोई छात्र रसीद लेना चाहता है, तो वह अपने क्लास टीचर से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फीस में किसी भी प्रकार का परिवर्तन केवल डीएम के आदेश के आधार पर किया जाता है।
