शामली। सोमवार को अपर दोआब शुगर मिल में दर्जनों किसानों ने घटतोली को आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया। किसानों के हंगामे के चलते काफी देर तक तोल बाधित रहा। हालाकि बाद में मिल अधिकारियों ने कांटे की जांच कराकर किसानों को संतुष्ट किया।
सोमवार को शामली शुगर मिल क्षेत्र के गांव बधेव निवासी कुछ किसान बाहर धर्मकांटे पर गन्ना तुलवाकर पहुंचे। बताया जाता है कि जब किसानों ने शामली शुगर मिल के कांटे पर गन्ना तुलवाया तो करीब एक कुंटल 30 किलो का अंतर मिला, जिसके बाद किसानों ने हंगामा खडा कर दिया। किसानों के हंगामे के चलते तोले केन्द्र बंद हो गया और धीरे धीरे किसानों की भीड जमा होने लगी। सूचना पाकर शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक दीपक राणा मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे किसानों को समझा बुझाकर शांत किया। बाद में शुगर मिल अधिकारियों ने मिल में लगे सभी तीनों कांटों की जांच कराई।
जिसमंे कोई कमी नही मिली। यही नही बाहर धर्मकांटे पर भी जांच कराने के बाद किसान शांत हुए। दीपक राणा ने बताया कि कांटे में किसी प्रकार की कोई गडबडी नही मिली है। किसान को भ्रम हो गया था, जिसके बाद जांच करा दी गई है।