शामली शहर में जाम से यातायात प्रभावित, वाहन चालक और नागरिक परेशान
शामली। सोमवार को शहर में जाम लगने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। जाम में फंसंे वाहन चालक घंटों निकलने का प्रयास करते रहे, लेकिन मिनटों का सफर घंटों में तय करना पडा। इस दौरान सड़क से ट्रेफिक पुलिस को जाम खुलवाने में कडी मशक्कत करनी पडी।
शहर में जाम लगना आम बात हो गई है। जाम का मुख्य कारण शहर की सड़कों पर अवैध पार्किट, अतिक्रमण और दिन में कई बार शहर के बीच धीमानपुरा फाटक व बुढ़ाना फाटक का बंद होना है। सोमवार दोपहर सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर रेलगाडी के लिए फाटक बंद हुआ, लेकिन इसी दौरान माल गाडी भी पहुंच गई, जिसको बंद फाटक के बीच ही निकाला गया। जिस कारण करीब 25 मिनट तक फाटक बंद रही और वाहनों की दोनो ओर लंबी लंबी कतारे लग गई।
जिससे नागरिकों को दुश्वारियों का सामना करना पडता है। अब हाल ही में गन्ना सीजन भी शुरू हो गया है। ऐसे में किसानों के गन्ना वाहन, भैंसा बुग्गी, ट्रेक्टर ट्रालियों की संख्या भी शहर में बढ जायेगी, जिससे जाम लगना भी लगभग तय है। ऐसे में नागरिकों का कहना है कि जिला पुलिस प्रशासन को शहर में लगने वाले जाम की समस्या का समाधान करना चाहिए। जाम की समस्या एक बडी समस्या है, जिसके लिए प्लान तैयार कर ठोस कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने शहर के चारो ओर हाईवों का निर्माण कराया, लेकिन शहर में जिला प्रशासन की शिथिलता के चलते जाम की समस्या का समाधान नही हुआ। अतिक्रमण, अवैध पार्किट पर कोई कार्यवाही नही की गई। सोमवार को शहर में जाम लगा रहा, जिससे वाहन चालकों के साथ शहर के दुुकानदार और आम नागरिक परेशान दिखाई दिये। जाम में लोग घंटों फंसे रहे। दुकानदारों का कहना है कि जाम लगने का असर व्यापार पर भी पडता है। इसका समाधान होना चाहिए।
