शामली में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती 2025: 242 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू
शामली। जिला कार्यक्रम अधिकारी, शामली, यामिनी रंजन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि शासनादेश दिनांक 17 सितंबर, 2025 में वर्णित व्यवस्था के अनुसार, जनपद शामली के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय आधारित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
जनपद शामली के विभिन्न ब्लॉकों के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों की कुल संख्या 242 है। परियोजनावार रिक्त पदों की संख्या परियोजना का नाम रिक्त पदों की संख्या शामली ग्रामीण 44 कैराना ग्रामीण, 38 थानाभवन ग्रामीण ,39 कांधला ग्रामीण , 26 ऊन ग्रामीण 95 कुल रिक्त पद 242 है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त पदों का ग्रामवार विवरण, आरक्षण तथा अर्हता का पूर्ण विवरण जनपद के कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील एवं विकास खण्ड आदि कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है, साथ ही विभागीय वेबसाइट http://upanganwadibharti.in पर भी अपलोड है।
मुख्य निर्देश एवं योग्यताएँ:
पात्रता: इन पदों हेतु केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होंगी। शैक्षिक योग्यता: सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट एवं उसके समकक्ष होनी चाहिए। निवास: आवेदिका का रिक्त पद के ग्राम सभा का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। ग्राम सभा में पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में न्याय पंचायत की स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। आयु सीमा: आवेदिका की आयु निर्धारित कट ऑफ तिथि को न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन का प्रकार: पदों हेतु केवल विभागीय वेबसाइट http://upanganwadibharti.in पर ऑनलाइन आवेदन फार्म ही निर्धारित समयावधि के अंदर स्वीकार्य होंगे। ऑफलाइन आवेदन पत्र किसी भी दशा में मान्य/स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अंतिम तिथि: ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 01.12.2025 मध्य रात्रि 12:00 बजे तक होगी।
विस्तृत प्रपत्र एवं सूचना विभागीय वेबसाइट http://upanganwadibharti.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से कार्य दिवस में निर्धारित समयानुसार संपर्क किया जा सकता है।
