“शामली में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण! घर-घर BLO सर्वे शुरू”
शामली। उप जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय शामली, हामिद हुसैन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु निर्वाचन कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1950 शुरू कर दिया गया है।
बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे: पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 04.11.2025 से 04 दिसंबर, 2025 तक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करेंगे। प्रपत्र वापसी: मतदाता इन गणना प्रपत्रों को भरकर उसकी एक प्रति वापस BLO को देंगे। सहायता: जनपदवासियों से अपेक्षा की गई है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करें। कंट्रोल रूम: इस पूरे कार्य में किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता प्राप्त करने के लिए निर्वाचन कंट्रोल रूम शामली के टोल फ्री नम्बर 1950 पर कॉल किया जा सकता है।
