मुज़फ्फरनगर में साकेत में अवैध मजार हटाने की मांग तेज; हिंदू शक्ति संगठन ने 8 दिन का अल्टीमेटम दिया
सरकारी भूमि पर सड़क के बीच बनी मजार पर विवाद; कार्रवाई न होने पर खुद अतिक्रमण हटाने की चेतावनी
मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने साकेत कॉलोनी, मुजफ्फरनगर में सरकारी भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को बड़ा प्रदर्शन किया। संगठन ने कॉलोनी की गली नंबर 3 में सड़क के बीच बनी अवैध मजार को तत्काल हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को सौंपा।
आठ दिन में कार्रवाई न होने पर आत्म-कार्यवाही की चेतावनी
संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोड़ा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन सौंपने के बाद संजय अरोड़ा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि:
"यदि जिला प्रशासन आठ दिनों के भीतर उक्त अवैध मजार को नहीं हटाता है, तो संगठन के कार्यकर्ता कॉलोनीवासियों के साथ मिलकर स्वयं उस अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम करेंगे।"
संगठन के प्रमुख आरोप
संजय अरोड़ा ने आरोप लगाया कि संगठन पिछले चार महीनों से जिलाधिकारी से मजार को हटाने की मांग कर रहा है, लेकिन प्रशासन और नगरपालिका द्वारा कोरे आश्वासनों के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ज्ञापन में उठाए गए मुख्य मुद्दे और आरोप निम्नलिखित हैं:
-
षड्यंत्र का आरोप: संगठन का आरोप है कि जिहादी मानसिकता के लोगों द्वारा षड्यंत्र के तहत सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर सड़क के बीच में मजार बनाई गई है।
-
क्षेत्रीय स्थिति: साकेत कॉलोनी एक हिंदू बाहुल्य क्षेत्र है और जिस गली में मजार है, उसमें कोई मुस्लिम परिवार भी नहीं रहता है।
-
यातायात और भय: अवैध मजार से मोहल्लेवासियों को आने-जाने में कठिनाई होती है, जिससे यातायात प्रभावित होता है। संगठन का आरोप है कि इसकी आड़ में कुछ लोग गली में आते-जाते रहते हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में भय का वातावरण बना हुआ है।
-
संपत्ति का मूल्य: ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि इस मजार के माध्यम से हिंदुओं के मकानों की कीमत कम करने का कार्य किया गया है।
संगठन ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन और नगरपालिका के ढुलमुल रवैये को देखते हुए मामले में हस्तक्षेप कर अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए, ताकि कॉलोनीवासियों को राहत मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में संजय अरोड़ा, सरिता शर्मा अरोड़ा, प्रवीण जैन, राजीव कुमार बंसल, सरिता सिंघल, सचिन कुमार, राजकुमार गर्ग, प्रदीप कुमार, पंकज लूथरा, अशोक वर्मा, राजेश शर्मा, राजदीप सिंह तोमर, गोल्ड गुप्ता, अनिल मलिक, अजय गुप्ता, सचिन कुमार, अरविंद कुमार, और मंजू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
