शामली। जिले में स्मार्ट मीटर की बढ़ती रीडिंग और विद्युत विभाग की कथित मनमानी के खिलाफ मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों और आम जनता ने शामली बिजलीघर का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
धरना स्थल पर मौजूद किसान यूनियन के एनसीआर उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि जिले में बिजली विभाग भ्रष्टाचार के चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिल अपनी मनमर्जी से बनाए जा रहे हैं, और स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। एसडीओ, जेई और लाइनमैन मिलकर अवैध वसूली कर रहे हैं और कुछ मामलों में रात में घरों में जाकर जांच की जा रही है।
दीपक शर्मा ने कहा कि कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी के चलते किसान और जनता ने खेडीकरमू बिजलीघर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। धरने पर खाना और बिस्तर भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक समस्याओं का ठोस समाधान नहीं होता, ना तो वे कहीं जाएंगे और ना ही अधिकारी बिजलीघर से जा सकेंगे।