बिजनौर में चार दिन से लापता व्यक्ति का शव आम के बाग में मिला: हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा
bijnor News: बिजनौर जिले के मण्डावर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सनसनी फैल गई जब चार दिन से लापता एक व्यक्ति का शव आम के बाग में बरामद हुआ। मृतक की पहचान गांव राजारामपुर निवासी 40 वर्षीय कुलवंत सिंह के रूप में हुई। शव मिलने के बाद परिजनों ने इसे हत्या बताया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सड़क पर जाम लगाकर जताया विरोध
पुलिस-ग्रामीणों में हुई नोकझोंक
जाम की सूचना मिलते ही सीओ संग्राम सिंह, किरतपुर कोतवाल पुष्पा देवी और महिला थाना अध्यक्ष स्वाति सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। करीब पौन घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों में बहस होती रही। आखिरकार पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और जाम खुलवाया।
गुमशुदगी दर्ज न करने पर भड़के परिजन
घटना से पहले ग्रामीणों ने गुरुवार शाम को शव लेकर मण्डावर थाने पर भी हंगामा किया था। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने कुलवंत की गुमशुदगी दर्ज करने और हत्या का मामला लिखने से इनकार किया था। ग्रामीणों ने इस पर गहरी नाराजगी जताई और निष्पक्ष जांच की मांग की।
पत्नी ने लगाया गांव के व्यक्ति पर हत्या का आरोप
कुलवंत सिंह की पत्नी अरुणा देवी ने बताया कि गोवर्धन पूजन के दिन उनके पति का गांव के एक व्यक्ति से पटाखा फोड़ने को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी विवाद के दौरान आरोपी ने उनके पति पर हथौड़ी जैसी वस्तु से हमला किया था। अरुणा ने आरोप लगाया कि उसी व्यक्ति ने उनके पति की हत्या की है। उन्होंने बताया कि शव के सिर पर गंभीर चोट का निशान था और एक हाथ टूटा हुआ था। उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
