मुरादाबाद में एनकाउंटर में SSP सतपाल अंतिल को लगी गोली, मुजफ्फरनगर के कुख्यात बदमाश आसिफ टिड्डा और दीनू ढेर
मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र के गोट रेलवे स्टेशन के पास सोमवार देर शाम हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो कुख्यात बदमाशों को मार गिराया। इनमें मुजफ्फरनगर के चर्चित अपराधी आसिफ उर्फ टिड्डा और उसका साथी दीनू उर्फ इलियास शामिल हैं। दोनों पर दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान मुरादाबाद SSP सतपाल अंतिल और मेरठ STF यूनिट के ASP बाल-बाल बच गए—दोनों की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोलियां धंस गईं।
मुरादाबाद पुलिस और मेरठ STF यूनिट को सूचना मिली थी कि एक लाख के इनामी बदमाश आसिफ उर्फ टिड्डा और 50 हजार के इनामी दीनू किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस की और देर शाम भोजपुर थाना क्षेत्र में घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने बिना नंबर की कार से उतरकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि “आसिफ उर्फ टिड्डा पश्चिमी यूपी का सबसे सक्रिय अपराधी था। उस पर हत्या, लूट और डकैती सहित 65 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। आसिफ उर्फ टिड्डा ने 2020 में मुज़फ्फरनगर में शादी से दो दिन पहले अब्दुल बहाव का अपहरण कर हत्या की थी। दीनू पर रतनपुरी (मुजफ्फरनगर) की 2020 की अपहरण-डकैती-हत्या केस सहित कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज थे। मेरठ के रसीद नगर में रहने वाला आसिफ उर्फ टिड्डा, मूल रूप से ग्राम कलछीना थाना भोजपुर (गाजियाबाद) का निवासी था। पिता की मौत के बाद वह परिवार समेत मेरठ शिफ्ट हुआ। मेरठ, मुज़फ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में 65 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसने हरियाणा में 40 लाख की डकैती की थी, जिसके बाद सजा होने पर भी फरार चल रहा था। अलीगढ़ की प्रतिभा कॉलोनी में सरिता गुप्ता और उनके परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख की डकैती की थी। हाल ही में उसने मुरादाबाद के व्यापारी हाजी जफर से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी थी।
दीनू पुत्र चन्नू उर्फ इलियास मेरठ में थाना सरूरपुर के खिवाई गांव का रहने वाला था। उसकी हिस्ट्रीशीटर नंबर 298A/2009 है। उस पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के 25 मुकदमे दर्ज हैं। दीनू पर भी रतनपुरी (मुजफ्फरनगर) की सनसनीखेज 2020 की हत्या–अपहरण-डकैती केस सहित कई गंभीर मामलों में कार्रवाई चल रही थी, जिसके चलते उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस ने मौके से एक कार, 30 बोर कार्बाइन, तीन पिस्टल (32 बोर) और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल और मॉर्च्युरी पर भारी पुलिस बल तैनात है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन बदमाशों के मारे जाने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और NCR में सक्रिय गैंगों की गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
