Amroha News: अमरोहा जिले के सैद नंगली थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक कपिल कसाना की मौत हो गई। कपिल अपने चाचा कमल सिंह के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से बजरपुट लेने उझारी की ओर जा रहा था। यात्रा के दौरान वह ट्रॉली के टूल बॉक्स पर बैठा था, तभी अचानक आए झटके से वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, ट्रॉली का पहिया कपिल के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
हायर सेंटर ले जाते वक्त तोड़ा दम
घटना के तुरंत बाद परिजनों ने घायल कपिल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। परंतु, रास्ते में ही कपिल ने दम तोड़ दिया। परिजनों का दुख सीमा पार कर गया, और उन्होंने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इंकार करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया।
अविवाहित कपिल परिवार का दूसरा बेटा था
गांव हीसखेड़ा निवासी किसान विकल सिंह का बेटा कपिल अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। इस हादसे से पूरा गांव शोक में डूब गया है। वहीं, सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि उन्हें घटना की कोई औपचारिक जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।